अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को आज बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने तीसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और अहमदाबाद मेट्रो का शुभारंभ भाी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा मेरे लिए आज गौरव का दिन है। अब लोग वंदे भारत ट्रेन में सफर करना पसंद करेंगे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज दौरे का दूसरा दिन है।
शुक्रवार को पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में सफर भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा इसमें ऐसी सुविधाएं हैं कि लोग हवाई जहाज नहीं अब लोग वंदे भारत ट्रेन में सफर करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा अब गुजरात से महाराष्ट्र का सफर सिर्फ 5 घंटे में पूरा होगा। वंदे भारत ट्रेन 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अहमदाबाद को मेट्रो की सौगात दी। पीएम मोदी अहमादाबाद मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा आत्मनिर्भर भारत के लिए आज बड़ा दिन है। मेरे लिए आज गौरव का दिन है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।