
हरिद्वार धर्मनगरी में राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी रिहायशी कॉलोनीयों मे गुलदार का हमला थमने का नाम नही ले रहा है। 19 जुलाई को दुगड्डा ब्लॉक में महिला को अपना शिकार बनाने के बाद अब राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क से सटी रिहायशी बिल्केश्वर कॉलोनी में एक गुलदार द्वारा कुत्ते पर हमला करके उसे अपने जबड़े में दबाकर ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है, घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

घटना के बाद पार्क अधिकारियों का कहना है कि कॉलोनी जंगल से सटी हुई है, उक्त घटना को देखते हुए कॉलोनी में गश्त बढ़ाई जाएगी और जंगली जानवरों को कॉलोनी में आने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
वीडियो में गुलदार भागकर कुत्ते पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है, कुत्ता भी गुलदार से अपनी जान बचाने के लिए काफी तेज दौड़ रहा है लेकिन तभी गुलदार झपटा मारकर कुत्ते को पकड़ लेता है और अपने जबड़े में दबा कर जंगल की ओर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
दुगड्डा ब्लॉक के बड़ी गोदी गांव में बीते 19 जुलाई को एक महिला को निवाला बनाने वाले गुलदार को मारने के आदेश दे दिए गए हैं। लैंसडाउन डिवीजन के DFO दिनकर तिवारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा की ओर से आदमखोर गुलदार कों मारने के आदेश उन्हें मिल चुके हैं और जल्दी ही गांव में शिकारी दल तैनात कर दिया जाएगा ताकि आदमखोर गुलदार कों ढेर किया जा सके। उधर दूसरी ओर आदमखोर गुलदार कों ढेर करने के आदेश के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं।









