देशभर में मनाया जा रहा गुरु पूर्णिमा का पर्व, गोरखपुर मंदिर के शक्तिपीठ में मुख्यमंत्री योगी ने किया रुद्राभिषेक

सीएम योगी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा की. मंदिर के शक्तिपीठ में मुख्यमंत्री योगी ने रुद्राभिषेक किया है.

लखनऊ- आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. गंगा के तटों पर भक्तों की भारी भीड़ लगी है.इस दिन स्नान-दान को शुभ माना जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा होती है.इसे आषाढ़ी पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. मंदिरों व आश्रमों में गुरुदीक्षा व पादिका पूजन होगा.प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए.सीसीटीवी कैमरो से घाटों की निगरानी जारी है.

इसी कड़ी में गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा की. मंदिर के शक्तिपीठ में मुख्यमंत्री योगी ने रुद्राभिषेक किया है.

वहीं आज के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गुरु पूर्णिमा पर गंगा में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा है. संभल में गंगा में श्रद्धांलुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. गंगा में स्नान कर श्रद्धालु पुण्य लाभ ले रहे है.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात है.

कन्नौज में भी कुछ इसी तरीका का नजारा देखने को मिल रहा है.गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों में भीड़ उमड़ी है. महादेवी घाट पहुंचे श्रद्धालुयों ने डुबकी लगाई है.बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुबह से मौजूदगी दिखी.कई जनपदों से गंगा स्नान करने श्रद्धालु पहुंचे है.प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. साथ ही सीसीटीवी कैमरो से घाटों की निगरानी जारी है.

Related Articles

Back to top button