गुरु पूर्णिमा : लोग जैसे बच्चे को लेकर सजग रहते हैं वैसे ही देश के प्रति होना चाहिए – योगी आदित्यनाथ

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 11 से 17 अगस्त तक हर घर पर आन, बान, सम्मान का प्रतीक हमारा तिरंगा लहराएगा। इस दौरान सप्ताह भर सेनानियों की याद में अनेक आयोजन किये जायेंगे

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्य ने शामिल होकर उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अपने गुरु को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया, और गुरु की महत्ता को बताया। उन्होंने कहा की देश और समाज के हित के लिए सकारात्मक सोंच का होना जरूरी। नकारात्मक सोच के साथ कुछ भी अच्छा नहीं किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 11 से 17 अगस्त तक हर घर पर आन, बान, सम्मान का प्रतीक हमारा तिरंगा लहराएगा। इस दौरान सप्ताह भर सेनानियों की याद में अनेक आयोजन किये जायेंगे। तिरंगा, संविधान, राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान सिर्फ प्रतीक नहीं हैं बल्कि हमारी प्रेरणा हैं और इनका सम्मान करना हम सबका दायित्व है।

आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व से जुड़ रहे हैं। हमारा लक्ष्य आजादी के शताब्दी वर्ष तक भारत को वैभवशाली और समृद्धतम बनाने का होना चाहिए। जिस प्रकार हम अभिभावक के रूप में बच्चे के लिए लक्ष्य को लेकर सजग रहते हैं, वही भावना देश के प्रति होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button