लखनऊ में गुरूद्वारे का होगा कायाकल्प, 2 करोड़ रुपये की मंजूरी

बता दें पर्यटन विभाग और संस्कृति मंत्री जयवीर ने बताया कि सिखों के नौवे गुरू तेग बहादुर, दसवें गुरू गोविंद सिंह की स्मृतियों से जुड़े विकास को लेकर सोचना हमारी प्राथमिकता है। सरकार सभी धर्मों और आस्था का सम्मान करती है।

उत्तर- प्रदेश : पर्यटन विभाग लखनऊ के यहियागंज में गुरूद्वारे का कायाकल्प करने जा रहा है। गुरूद्वारे को ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक विरासत को देखते हुए,पर्यटन विभाग द्वारा 2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें।

बता दें पर्यटन विभाग और संस्कृति मंत्री जयवीर ने बताया कि सिखों के नौवे गुरू तेग बहादुर, दसवें गुरू गोविंद सिंह की स्मृतियों से जुड़े विकास को लेकर सोचना हमारी प्राथमिकता है। सरकार सभी धर्मों और आस्था का सम्मान करती है। विकास कार्य की मंजूरी पर सिख समुदाय लोगों ने की सरकार के कार्यें की भी प्रशंसा की।

मंत्री ने कहा कि 1670 में गुरू तेग बहादुर ने प्रवास किया था, और दो महीने गुरु गोविंद सिंह भी 1672 में ठहरे थे।गुरूओं के गुरूद्वारे का पुरातन स्वरुप संरक्षित रहेगा।सिख गुरूओं के पद चिन्हों पर लखनऊ के यहियागंज में गुरूद्वारे के कायाकल्प को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा विकास किया जाएगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-2026 में उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन विभाग को गुरूद्वारे के विकास कार्य के लिए 2 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

लखनऊ स्थित यहियागंज में स्थित गुरूद्वारा न केवल सिखों का बल्कि सभी आस्था पर विश्वास रखने वालों का है, यह सामाजिक और सौहार्दपूर्ण पर्यटक स्थल है।

Related Articles

Back to top button