
ग्वालियर. शहर के विभिन्न जलाशयों का नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जनकताल में बाउण्ड्री पर जालियां लगाने का निर्देश दिया है। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने सबसे पहले कटोराताल का निरीक्षण किया, वहां पर सुविधाओं को और अधिक बढाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह बैजाताल पहुंचे और वहां पर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद निगमायुक्त ने जनकताल का निरीक्षण किया।
जनकताल में आमजनों द्वारा पूजा की सामग्री विसर्जन को रोकने के लिए निगमायुक्त हर्ष सिंह ने निर्देश दिए कि जनकताल की बाउण्ड्री पर सभी तरफ 15 दिनों में जालियां लगाई जाएं। साथ ही जनकताल की सफाई के लिए 100 सफाईमित्रों को लगाया जाए। पूजा की सामग्री विसर्जन के लिए अलग से स्थान बनाया जाए। जहां पर आमजन पूजा एवं हवन आदि की सामग्री रख दें जिसे बाद में नगर निगम द्वारा विसर्जित कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने सागरताल का निरीक्षण किया और मूर्तिंयां विसर्जन के स्थान पर जालियां लगाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान वार्ड 58 में निरीक्षण के दौरान फूलबाग चैराहे के पास एवं बेजा ताल के पास गंदगी मिलने पर जोनल हेल्थ ऑफिसर एवं वार्ड हेल्थ ऑफिसर वार्ड क्रमांक 58 को नोटिस जारी किया गया। साथ ही रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था प्रभारी स्वास्थ अधिकारी को रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु पत्र जारी किया गया । रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था बेहतर होने से वाणिज्यिक क्षेत्र सुबह साफ दिखेंगे।
इसी प्रकार निगमायुक्त ने लक्ष्मण तलैया कर निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं को बढाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री कीर्ति वर्धन मिश्रा, कार्यपालन यंत्री संजय सोलंकी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, सहायक यंत्री महेन्द्र अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी अजय सिंह ठाकुर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।









