ज्ञानवापी मस्जिद मामला : AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले, देश आस्था से नहीं संविधान से चलेगा…

दिल्ली : देश और प्रदेश में इन दिनों ज्ञानवापी और श्रंगार गौरी मंदिर को लेकर चल रहा विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है. रोज इस मामले में कोई न कोई नई अपडेट सामने आती रहती है. मामला फिलहाल न्यायलय में है लेकिन इस पर बयानों का टेम्पो हाई है. सभी के अपने अपने दावे है.ज्ञानवापी मामले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी काफी मुखर दिख रहे है हुए रोजाना इस मसले पर कोई ना कोई प्रतिक्रिया दे रही है.

ज्ञानवापी मामले को लेकर ओवैसी ने कहा है कि वह ज्ञानवापी सर्वे का विरोध करते है. उन्होंने आगे कहा कि बिना सुनवाई आदेश दिया जा रहा. ओवैसी ने कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वाराणसी कोर्ट का फैसला गैरकानूनी है और कोर्ट में निष्पक्ष सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कोर्ट कमिश्नर पर भी अपनी आपत्ति जताई।

ओवैसी ने कहा की उनको सिर्फ सुप्रीम कोर्ट से मुझे न्याय की उम्मीद है.ओवैसी का कहना है कि इस मामले में 1991 के एक्ट का उल्लंघन हुआ है और देश आस्था से नहीं संविधान से चलेगा। ज्ञानवापी मामले को लेकर ओवैसी काफी मुखर दिख रहे है।

Related Articles

Back to top button
Live TV