Gyanvapi Survey Update: ज्ञानवापी मामले में SC में सुनवाई आज, शिवलिंग वाली जगह को सील करने के आदेश…

नई दिल्ली. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई होगी। याचिका में निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग के साथ याचिका में कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति को चुनौती दी गई। याचिका में कहा गया कि सर्वे से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई है।

नई दिल्ली. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई होगी। याचिका में निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने की मांग के साथ याचिका में कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति को चुनौती दी गई। याचिका में कहा गया कि सर्वे से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी मामले की सुनवाई होगी। मस्जिद कमेटी ने सर्वे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच मामले की सुनवाई करेगी। जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस PS नरसिंहा की पीठ सुनवाई करेगी।

बता दें, ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया है। वाराणसी के श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले में तीन दिन तक सर्वे के साथ वीडियोग्राफी की गई। सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिला है। कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील करने के आदेश दिए है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई।

Related Articles

Back to top button
Live TV