
(रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी)
वाराणसी. ज्ञानवापी में चल रहे ASI टीम ने पांचवे दिन सोमवार को सर्वे का कार्य पूरा किया. पांचवे दिन को सावन का सोमवार होने की वजह से देर शुरू हुआ सर्व का कार्य शाम 5 बजे तक किया गया. सोमवार को ASI टीम ने ज्ञानवापी के गुंबद, ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर के साथ पश्चिमी दीवारों का डेटा इकट्ठा किया.
पांचवे दिन सर्वे का कार्य पूरा होने के पश्चात ज्ञानवापी परिसर से निकली हिंदू पक्ष की वादिनि बेहद उत्साहित नजर दिखी. हर – हर महादेव के उद्घोष के साथ ज्ञानवापी परिसर से निकली वादिनियो ने सर्वे (Surya) के कार्य में मुस्लिम पक्ष के द्वारा सहयोग किए जाने और ASI के कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त किया.
ज्ञानवापी के गुंबद के ऊपरी हिस्से में हुआ सर्वे, परिसर का गहनता से किया जा रहा अध्ययन…
ज्ञानवापी परिसर में चल रहे ASI के सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर में बेहद ही गहनता से राइडिंग, मैपिंग के साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर रही है. अधिवक्ता के अनुसार ज्ञानवापी परिसर का सभी हिस्सों का सर्वे (वजूखाने को छोड़) किया जा रहा है.
सोमवार को सर्वे की टीम को मुस्लिम पक्ष के तरफ से ज्ञानवापी अंदर और तहखाने की चाभी दिया गया और सर्वे के पश्चात चाभी को उन्हे लौटा दिया गया. वही अधिवक्ता ने बताया कि सर्वे के दौरान ASI टीम सीढ़ियों से ज्ञानवापी के गुंबद के ऊपर जाकर डेटा इकट्ठा किया.
दूसरे फेज में पहुंचा सर्वे का कार्य, ASI के कार्यों में किसी पक्ष का हस्तक्षेप नही : अधिवक्ता
ज्ञानवापी में पांचवे दिन के सर्वे को लेकर अधिवक्ताओं ने बताया कि ASI टीम तेजी से अपने कार्य कई बेहद ही बारिकी से कर रहा है. ASI के कार्यों में किसी का हस्तक्षेप नही है. सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष, मुस्लिम पक्ष या अधिवक्ता कोई भी ASI टीम के कार्य के बीच में ना हस्तक्षेप कर रहा है और न ही कोई जानकारी किसी से सांझा किया जा रहा है.
ASI की टीम किस तकनीक का प्रयोग कर रही है और उन्हें अब तक क्या मिला यह सभी बातो की रिपोर्ट कोर्ट में देने के बाद ही सामने आएगा. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन ने बताया कि जिस प्रकार से ASI की टीम कार्य कर रही है, देखकर यही लगता है कि टीम अपने कार्य के दूसरे चरण में पहुंच गई है.








