राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव घाट पर हाट कार्यक्रम का आगाज़ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पुरीखेत उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा समाजसेवीयों सहित गणमान्य लोगों को शॉल एवं पारम्परिक टोपी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में गंगा की अविरलता, निर्मलता औऱ स्वच्छता बनाए रखने एवं जनजागरूकता को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कृषि, उद्यान, उद्योग, खाद्य आपूर्ति आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टाल स्थापित कर केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई। इस दौरान विभिन्न स्वंय सहायता समूह द्वारा स्थापित स्टॉल में तैयार पारम्परिक पकवानों का उपस्थित जनता द्वारा जमकर स्वाद चखा।
जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा से लगे शहर एवं गांव में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। इसी के तहत जनपद उत्तरकाशी में भी घाट पर हाट कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत गंगा की निर्मलता एवं अविरलता व स्वच्छता को लेकर सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारियां प्रदान की गई है। वहीं स्थानीय जनों को आजीविका से जोड़ने के लिए भी एक सार्थक पहल हुई है।