हज यात्रियों के लिए द्वितीय किस्त जमा करने की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे डिपोजिट

धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं..

हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा सकुर्लर-16 जारी किया गया है। जिसमें हज-2024 के चयनित हज यात्री जो अपनी द्वितीय किस्त रु 1,70,000/- जमा नहीं कर सके हैं, उनके लिए अंतिम तिथि 18 मार्च, 2024 से बढ़ाकर 28 मार्च, 2024 कर दी गयी है। 

चयनित हज यात्रियों को धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से जमा करने की सुविधा दी गयी है। धनराशि हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते में भी जमा कर सकते हैं, जिसमें प्रत्येक कवर को जारी बैंक रेफरेंस नम्बर अंकित करना होगा।

यह जानकारी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव/ कार्यपालक अधिकारी एसपी तिवारी  ने दी। उन्होंने बताया कि अन्तिम तिथि तक धनराशि जमा न करने की स्थिति में ऐसे हज-2024 के चयनित हज यात्रियों का चयन निरस्त कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button