
हल्द्वानी. उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष लगातार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सचिव ने माना स्वास्थ्य व्यवस्था खराब थी। आम जनजीवन कैसे ठीक होगा। सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देने में नाकाम है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब चार धाम यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौत हुई थी उसके लिए अब स्वास्थ्य सचिव भी इस बात को कबूल रहे हैं कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था वास्तव में खराब थी।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है की जब सरकारी मशीनरी ही खुद इस बात को स्वीकार कर रही हो कि स्वास्थ्य की व्यवस्था खराब है तो आम जनजीवन कैसे ठीक होगा राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे पटरी पर आएगी यह सवाल सरकार के ऊपर उठना लाजमी है।
उन्होंने कहा कि आज पहाड़ों में अस्पताल खाली हैं दवाइयां नहीं हैं कहने को सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोले हैं लेकिन मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है लिहाजा यह सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।









