Haldwani violence: बिना कोर्ट के आदेश तोड़ा गया अतिक्रमण..हल्द्वानी पहुंचे मुस्लिम नेताओं ने क्या कहा

जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रतिनिधियों ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में जाने के लिए प्रशासन से अपील की लेकिन प्रशासन नहीं माना।

Haldwani violence: हल्द्वानी हिंसा मामले को लेकर मुस्लिम संगठनों के नेता हल्द्वानी पहुंचे चुके हैं। जमीयत-उलेमा-ए-हिंद और जमात-ए-इस्लामिया हिंद के नेताओं ने SDM हल्द्वानी से बातचीत की। हल्द्वानी हिंसा पर प्रशासन से बातचीत के लिए पहुंचे मुस्लिम संगठन SDM से मिले।

उन्होंने कहा की बिना कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही की गयी। जिसके बाद बबाल हुआ। हकीकत यह है, की हज़ारों लोग पलायन कर चुके हैं। लिहाज़ा ये अपील है, की लोंगो में डर खत्म होना चाहिये। जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रतिनिधियों ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में जाने के लिए प्रशासन से अपील की लेकिन प्रशासन नहीं माना।

बता दें कि हल्द्वानी घटना के दोषियों पर प्रशासन कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई के डर से मलिक के बगीचे इलाके के आसपास लोग धीरे-धीरे पलायन कर रहे हैं। लोगों के घरों में ताले लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने घरों से लोग सामान लेकर जा रहे हैं। अब यह कितने दिनों तक अपने घरों से बाहर रहेंगे। यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं।

Related Articles

Back to top button