उत्तराखंड : हल्द्वानी के राजस्व क्षेत्र में काम करने वाले ग्राम प्रहरीयों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से उन्हें पीआरडी और होमगार्ड के बराबर वेतन देने की मांग की है। राज्य में 15,000 से अधिक राजस्व क्षेत्र में ग्राम प्रहरी है जो कि राजस्व पुलिस के थाने चौकी क्षेत्र में काम करते हैं ग्राम प्रहरियों का कहना है कि लगातार वह अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। इसके बाद भी सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है।
ग्राम प्रहरीयों का कहना है कि कोविड के दौरान भी उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों के सत्यापन में और जानकारी देने में पुलिस की मदद की लेकिन इस 21वीं सदी में उन्हें आज भी 2000 रुपये महीना दिया जा रहा है जो कि ऊंट के मुंह में जीरा है लिहाजा उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है की सरकार उन्हें कम से कम पीआरडी जवान या होमगार्ड के बराबर वेतन दे क्योंकि 2000 में आज के दौर में कुछ नहीं हो पाता।