हमास के लड़ाकों को मिली बड़ी चेतावनी, नेतन्याहू बोले- हम हमास को धरती से मिटा देंगे…

हमास के सभी आतंकियों का मरना तय है. हमास दाएश की तरह है. हम उन्हें बर्बाद कर देंगे. क्योंकि दुनिया के देशों ने मिलकर दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) को खत्म कर दिया है.

डिजिटल डेस्क- इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है.हमास के लड़ाके इजराइल में घुसकर हमला कर रहे हैं. जिस हिसाब से हमास ने इजराइल के ऊपर हाईटेक हथियारों से हमला किया है. उसे देखकर हर कोई हैरान हैं. टेक्नोलॉजी से लैस वाले देश इजराइल को भी इस हमले की उम्मीद नहीं थी.

इस भीषण युद्ध और जनहानि के बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने एक बयान में हमास के लड़ाकों को खत्म करने की बात कहीं.नेतन्याहू ने कहा कि
हमास के सभी आतंकियों का मरना तय है. हमास दाएश की तरह है. हम उन्हें बर्बाद कर देंगे. क्योंकि दुनिया के देशों ने मिलकर दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) को खत्म कर दिया है.

वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री की ओर से कहा गया कि हम हमास को धरती से मिटा देंगे. इसी के साथ कहा गया कि नेतन्याहू ने जंग के बीच अस्थायी रुप से अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाते हुए सरकार में विपक्ष को शामिल किया है.

इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक गाजा से 3 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी इलाके में लगभग 3 लाख रिजर्व फोर्स तैनात की है.

इजराइल और हमास के बीच जंग में दोनों पक्षों के 2100 लोगों की मौत हुई है. जिसमें गाजा इलाके के 1 हजार लोग हैं. जबकि इजराइल में 1200 लोगों की जान गई.

Related Articles

Back to top button