हमीरपुर में सत्ताधारियों पर ज़मीन हड़पने का आरोप लगा है, और जिन सत्ताधारियों पर ज़मीन हडपने का आरोप लगा है वह जनप्रतिनिधि हैं, जिसमें एक केन्द्रीय मंत्री हैं तो दूसरा ब्लॉक प्रमुख है, इस बात की शिकायत पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन से की थी, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो पीड़ित ने अब इसका शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है।
योगी सरकार का दावा है कि उसने भूमाफियाओं से ज़मीन छुड़ाकर गरीब लोगों को ज़मीन आबंटन का काम किया है, और अब सूबे में कोई भूमाफिया नहीं बचा है, लेकिन हमीरपुर में इसके उलट है, यहां भाजपा के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पर ज़मीन हड़पने का आरोप लगा है जिसकी शिकायत पीड़ित ने ज़िले के आला अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से की है, और माँग की है कि उसकी जमीन से अवैध कब्ज़ा हटवाया जाए।
पीड़ित संजय सिंह हमीरपुर ज़िले में मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मंगीपुरवा का रहने वाला है, जिसने बताया कि केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति और मौदहा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद ने मिल कर उसकी आधा बीघा जमीन अपने रिश्तेदारों को कब्ज़ा करवा दी है, और बात करने पर लालाराम निषाद ने दबाव बनाया की उसे 7 लाख कीमत का प्लॉट फ्री दे दे नहीं तो उसकी जमीन पर ऐसे ही कब्ज़ा बना रहेगा।
पीड़ित ने यह भी बताया कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने उसे सत्ता की हनक दिखाते हुए धमकाया भी है, जिसकी शिकायत उसने पुलिस सहित प्रशासन से की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो अब उसने इसका शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है।