हमीरपुर ज़िले की राठ कोतवाली क्षेत्र में आज देर रात पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 50 हजार का इनामिया बदमाश घायल होकर पुलिस के हत्थे चढ़ा है, तो वहीँ बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से अपर एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट को छूती हुई निकल गई है और वह बाल-बाल बचे हैं।
मुठभेड़ का यह मामला राठ कोतवाली क्षेत्र में बड़ा गाँव इलाके का है, यहाँ आज पुलिस जब सघन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी बाइक पर सवार तीन लोग पुलिस को संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो तीनों ने पुलिस पर गोली चला दी, पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जब जवाबी कार्यवाही की तो एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल होकर गिर गया, जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे, पुलिस ने जिस घायल बदमाश को गिरफ्तार किया है वह 50 हजार का इनामी दिनेश राजपूत है, जिसपर पेट्रोल पम्प सहित शराब सेल्समैन से लूट का आरोप है, साथ ही दिनेश राजपूत पर SC/ST एक्ट और गैंगस्टर सहित कई गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं।