
हमीरपुर पुलिस ने आज एक हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, जिसने 6 महीने पहले अपने ही एक साथी की अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी थी, और शव को गड्ढा खोद कर दफन कर दिया था। जिसे जंगली जानवरों में खोद निकाला तो कंकाल की शिनाख्त कपड़ों से हो गई। तब परिजनों ने पुलिस को हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने गहन जांच पड़ताल करते हुए हत्यारोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या कर शव को गड्ढे में दबाने का यह मामला मुस्करा थाना क्षेत्र में शिवनी डेरा का है। यहाँ बीती 10 मई को एक नर कंकाल मिला था जो मिटटी में गडा हुआ था, जिसे जंगली जानवरों ने खोद निकाला था। तब कंकाल में लिपटे कपड़ो से उसकी शिनाख्त मूलचंद्र के रूप में हुई थी। मृतक के पुत्र हरगोविंद ने पुलिस को बताया की उसके अपहरण की एफआईआर 10 दिसंबर 2021 को मुस्करा थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसमें पुलिस ने हत्या की धाराएं बढाते हुए जांच पड़ताल शुरू की तो उपरहका गाँव के रहने वाले कल्लू का नाम सामने आया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया की हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जब दबिश दी तो कल्लू ने पुलिस पर फायर कर के भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बतया की कल्लू सहित उसका पूरा परिवार अपराधी किस्म का है खुद कल्लू पर एक दर्जन के आसपास गंभीर धाराओं के मुक़दमे दर्ज हैं।