बॉक्स ऑफिस पर चला ‘हनुमैन’ का गदा, वर्ल्ड वाइड इतने… करोड़ की हुई कमाई !

मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई फिल्म हनुमैन सबको पछाड़ते हुए आगे जा रही है । हनुमैन अपने वीएफएक्स और सीजीआई के लिए खूब तारीफ बटोरती जा रही है जो फिल्म के बिजनेस में साफ झलक रहा है।

मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई फिल्म हनुमैन सबको पछाड़ते हुए आगे जा रही है । हनुमैन अपने वीएफएक्स और सीजीआई के लिए खूब तारीफ बटोरती जा रही है जो फिल्म के बिजनेस में साफ झलक रहा है। देश के साथ-साथ विदेश में भी फिल्म दमदार बिजनेस कर रही है । अब फिल्म के बुधवार के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई है।

तेलुगु फिल्म ‘हनुमैन’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस दे रही है । कम बजट और छोटी स्टार कास्ट के बावजूद फिल्म सफलता की ओर बढ़ती जा रही है। जबकि साथ ही मुकाबले में कई साउथ के बड़े स्टार्स की फिल्में हैं। मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई ‘हनुमैन’ उम्मीद से आगे निकल गई है। फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि उन्होंने ‘हनुमैन’ की तुलना 600 करोड़ के बजट में आदिपुरुष से कर दी। फिर भी बाजी ‘हनुमैन’ के खाते में आई।

जानकारी के मुताबिक फिल्म ने 17 जनवरी को दुनियाभर में 15.40 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही ‘हनुमैन’ ने रिलीज के 6 दिनों में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 135.83 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।वहीं कुछ दिनों में फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। इसके बाद ‘हनुमैन’ का अगला टारगेट 200 करोड़ क्लब है।

Related Articles

Back to top button