Happy Birthday Dhoni : 42 साल के हुए धोनी, जानिए उनके जीवन से जुड़ी 10 खास बातें…

आईपीएल मैच हो या फिर वंडे मैच हो वो खिलाड़ी जब भी मैदान में उतरता…पूरे स्टेडियम में सिर्फ एक ही आवाज सुनाई देती…धोनी, धोनी, धोनी,धोनी

खेल डेस्क- इंडियन क्रिकेट टीम में अपने-अपने समय में कुछ ही ऐसे महान खिलाड़ी हुए हैं जो लोगों के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे. ऐसा ही एक और खिलाड़ी है जो आईपीएल मैच हो या फिर वंडे मैच हो वो खिलाड़ी जब भी मैदान में उतरता…पूरे स्टेडियम में सिर्फ एक ही आवाज सुनाई देती…धोनी, धोनी, धोनी,धोनी

धोनी भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से रहे हैं जिन्हें कभी कोई फ्लाइट में चॉकलेट देता हुआ दिखाई देता है,तो कोई उनके लिए गाना गा देता है.और इंटरव्यू में तो अक्सर फिल्म इंडस्ट्री के लोग धोनी का जिक्र कर ही देते है. कि वो धोनी के मुरीद है.

धोनी का नाम आते ही सबसे पहले लोगों के मन में उनका शांत स्वभाव,सुंदर सी मुस्कान और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ही याद आती है. धोनी के नाम से ही लोग गौरवान्वित हो जाते है. खैर आज धोनी का बर्थडे है.
महेन्द्र सिंह धोनी आज 42 साल के हो गए है.

धोनी के फैंस ने सोशल मीडिया से लेकर कई जगहों पर पोस्ट किया है. कई लोग तो जुलाई के महीने के शुरुआती 1 तारीक से ही उनके जन्मदिन को मानने के लिए तैयारियों में जुट गए थे. धोनी का इंटरनेशनल करियर भी बेहद शानदार रहा है.

इंटरनेशनल करियर

इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में हजारों रन बनाएं. धोनी ने 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए. वहीं करीब 350 वंडे मैचों में करीब 10 हजार रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक लगाए.

धोनी की 10 खास बातें

1-धोनी सबसे ज्यादा व्यक्तिगत तौर पर टैक्स चुकाने वाले खिलाड़ियों में से हैं.
2- एक खिलाड़ी के तौर पर धोनी के पास बहुत बड़े-बड़े ब्रांड है. करीब 20 बड़े ब्रांड का विज्ञापन धोनी करते हैं.
3-सबको पता है धोनी बाइक के बेहद शौकीन हैं इसके पास जबरदस्त महंगी बाइकों का क्लेक्शन हैं.
4-फोर्ब्स मैगजीन में भी एक बार धोनी को सबसे ज्यादा पैसा मिलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था.
5- धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान है.
6- धोनी से इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले खिलाड़ी है.
7-कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से नाम जुड़ने के बाद धोनी ने 2010 में साक्षी रावत से शादी की थी.
8- धोनी ने क्रिकेट से पहले भारतीय रेलवे में टिकट कलेक्टर के रुप में नौकरी की थी.
9 -धोनी के नाम पर पैरा जंप लगाने वाले पहले स्पोर्ट्स पर्सन बनने का भी रिकॉर्ड भी है.
10- धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं. उन्हें 2011 में ये उपाधि दी गई.

Related Articles

Back to top button