
मनोरंजन डेस्क- बॉलीवुड की नेचुर्अल ब्यूटी कही जाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज अपना 40 वां जन्मदिन मना रही है. साल 2003 में फिल्म बूम से कैटरीना ने अपने करियर की शुरुआत की थी. और अब वो बॉलीवुड की मेगा स्टार में से एक है.
उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. हिंदी भाषा के साथ-साथ डांस और कई दूसरी एक्टिविटी को भी उन्होंने सीखा था. कैटरीना कैफ ने साल 2021 के अंत में एक्टर विक्की कौशल से शादी रचाई थी. जब कैटरीना ने शादी की थी. फिल्मी गलियारों में उनकी शादी की खूब चर्चा थी.और हर कोई उनकी शादी की तस्वीरों को देखने के लिए बेताब था.
कैटरीना के फैमिली की बात करें तो 7 बहन और भाई को उनकी मां ने बड़ी मुश्किल से पाला.
कैटरीना का जन्म हॉग्कॉग में हुआ है. क्योंकि उनकी मां अपने काम की वजह से अलग-अलग देशों में ट्रैवल करती ही रहती थीं. इसलिए बचपन से ही उन्होंने कई देशों का भ्रमण किया है. और अपनी मां के साथ कई देशों में वो रहीं है.
कैटरीना कैफ के हिट फिल्मों की लिस्ट के बारे में बात करें तो ये लिस्ट काफी लंबी है. टाइगर,जिंदगी न मिलेगी दोबारा, सरकार,राजनीति,नमस्ते लंदन, वेलकम और न्यूयॉर्क ये वो फिल्में हैं जो कैटरीना के करियर की हिट ग्राफ वाली फिल्में रही है.
अब कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ टाइगर फिल्म की अगली फ्रेंचाइजी में दिखने वाली है.टाइगर-3 में कैटरीना कैफ एक्शन सीन करते हुए सलमान खान के साथ दिखाई देंगी. कैटरीना अब एक फिल्म में काम करने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करती हैं.और करोड़ों रुपए की मालकिन भी वो हैं.