प्रयागराज- देश-दुनिया में लोग होली का जश्न मना रहे हैं, लोग एक दूसरे को खूब रंग लगा रहे हैं.होली के गीतों पर झूम रहे हैं.प्रयागराज में खेली जा रही होली भी कुछ इसी तरह से फेमस है.लोग खूब रंग बरसे पर झूमते हुए दिखाई दिए.
प्रयागराज : धूमधाम से मनाया जा रहा है होली का त्योहार, चौक के लोकनाथ पर होली खेलने वालों का लगा जमावड़ा.
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 25, 2024
अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की दे रहे बधाई
बड़ी संख्या में लोकनाथ पर होली खेलने पहुंच रहे लोग
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
शहर में जगह-जगह पुलिस… pic.twitter.com/2AJTHeisq7
पानी की बौछार पर डांस करते हुए लोगों का वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर प्रयागराज की कपड़ा फाड वाली होली वायरल तेजी से वायरल हो रहा है. और जिन लोगों ने इस वीडियो देखा,पूरे एनर्जी से भर गए है. सोशल मीडिया पर हर तरफ प्रयागराज के होली की ही चर्चा हो रही है.
प्रयागराज की होली खेलने में लोगों का जोश हाई दिखाई दे रहा है. लोग शर्ट और टीशर्ट उतारकर आसमान की ओर फेंकते हुए दिखाई दे रहे है. रंगों से भरी होली में प्रयाग की होली ने इस बार वर्चुअल दुनिया में धमाकेदार एंट्री मारी है.