हापुड़ : पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुड़भेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद

हापुड़ पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को गिरप्तार किया है. हालांकि इसमे एक अभियुक्त फरार होनें में सफल हो गया. आज तड़के सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हो गयी के मुड़भेड़ से गढ़ी नहर के पास का इलाका गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंज उठा.

डेस्क: हापुड़ पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दस हजार के इनामी बदमाश को गिरप्तार किया है. हालांकि इसमे एक अभियुक्त फरार होनें में सफल हो गया. आज तड़के सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हो गयी के मुड़भेड़ से गढ़ी नहर के पास का इलाका गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंज उठा. दरअसल बदमाशों ने पहले पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया जिसके पुलिस की जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक अभियुक्त को गोली लगने से घायल हो गया वहीं दूसरा बदमाश फरार होनें में सफल हो गया. घायल हुआ बदमाश दस हजार रुपए का इनामी है जो हापुड जनपद के ही थाना हाफिजपुर क्षेत्र से वांछित चल रहा था जिस पर करीब ढाई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

फरार बदमाश के तलाश में पुलिस जंगलों में कांबिंग शुरू कर दी है ओर घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया तो वही घायल बदमाश बावरिया गिरोह का सदस्य बताया जिसकी पहचान अमित उर्फ मोहन निवासी जोगीपुरा थाना देहात हापुड़ के रूप में हुई है पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा एक बाइक भी बरामद की है.

गौरतलब है कि पूरा मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की गढ़ी नहर के पास का है जहां पर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी बीच बाइक पर सवार दो लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों ने पुलिस पर फायर कर मौके से भागने लगे पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान अमित उर्फ मोहन निवासी जोगीपुरा थाना हापुड़ देहात के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए बदमाश से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की है.

बदमाश अमित पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था जिस पर 30 मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि घायल बदमाश बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य भी है जिसे पुलिस ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ डीएसपी हापुड़ भी मौके पर पहुंचे घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया.

Related Articles

Back to top button