
HAPUR. जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसे वह आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति लंबे समय से गांजे की तस्करी में लिप्त था और स्थानीय बाजार में अवैध रूप से इसकी आपूर्ति करता था। गुप्त सूचना के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा हापुड़ सहित आसपास के कस्बों में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
नगर पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।





