रातों-रात हटाए गए हापुड़ जिले के SP-ASP, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप; जानें क्या है पूरा मामला…

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल के ट्रांसफर को रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की शिकायत से जोड़ कर देखा जा रहा है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात हापुड़ के एसपी और एएसपी बड़ा एक्शन लिया है। जिसके तहत अब हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया। अब उनकी जगह गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कुंवर ज्ञानंजय सिंह को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है। वहीं, उनके तबादले के मात्र कुछ ही घंटों बाद ही अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल को भी उनके पद से हटा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उनको गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया है।

अब इन दोनों अधिकारीयों के तबादले से जुडी खबर ने चर्चाओं का माहौल गर्म कर दिया है। जहां एक तरफ अभिषेक वर्मा का ये ट्रांसफर एक रूटीन ट्रांसफर के तहत देख जा रहा है। तो वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल के ट्रांसफर को रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की शिकायत से जोड़ कर देखा जा रहा है। अटकलें हैं कि उनका स्थानांतरण अस्पताल प्रबंधन के शिकायत के बाद हुआ है।

पूरा मामला क्या है…?

दरअसल, बीते मंगलवार यानी 16 जुलाई को एक व्यक्ति ने डायल-112 पर कॉल किया था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि रामा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में भर्ती उनके मरीज को बंधक बनाया गया है। अस्पताल उनको डिस्चार्ज नहीं कर रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए वहां पुलिस टीम पहुंची थी।

दारोगा के साथ अस्पताल कर्मचारियों ने किया बदसलूकी

पुलिस का आरोप है कि रामा मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों व चिकित्सकों ने एक दारोगा के साथ धक्का-मुक्की करते हुए बदसलूकी की। इसी सूचना के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल को मौके पर भेजा। उन्होंने रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को समझाया और पुलिसकर्मी को उनके साथ में बिठाकर समझौता करवाया गया।

रामा मेडिकल कॉलेज ने की शिकायत

इस बीच पुलिस सूत्रों का दावा है कि रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एक उच्च पदस्थ पदाधिकारी ने इस मामले पर एएसपी की शिकायत की। उनका आरोप था कि बेवजह उनके मेडिकल कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिससे उनकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा है।

अब अटकलें उठ रही हैं की एसपी और एएसपी दोनों पर हुए इस एक्शन का कारण रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की यही शिकायत है। इस बीच सूत्रों से खबर मिली है कि इस मामले पर अब सीओ और इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

Related Articles

Back to top button