हापुड़: रेलवे स्टेशन पर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार…

हापुड़. जनपद हापुड़ मे जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए स्टेशन पर लूट करने वाले झपटमार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे करीब 4 लाख रूपये कीमत के 23 मोबाइल, एक लेपटॉप व 13 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।

हापुड़. जनपद हापुड़ मे जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए स्टेशन पर लूट करने वाले झपटमार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे करीब 4 लाख रूपये कीमत के 23 मोबाइल, एक लेपटॉप व 13 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।

एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि दो दिन पूर्व बाबूगढ़ रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस में एक यात्री का मोबाइल छीन लिया गया पुलिस ने मामला दर्ज कर आज घटना का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम मौ० गुलफाम निवासी मौहल्ला रफीक नगर हापुड, प्रवीन कुमार निवासी ग्राम फरीदा बागर थाना नरसैना जिला बुलन्दशहर हालपता- ग्राम दौयमी जनपद हापुड़, जावेद निवासी मौहल्ला रफीक नगर हापुड बताया है।

एसपी ने बताया की तीनों बदमाश दिल्ली और लखनऊ के बीच आने जाने वाली ट्रेनों में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के साथ साथ चौराहों पर भी लूट की घटनाओं अंजाम देते थे। पड़के गए ये बदमाश स्टेशन पर ट्रेन की धीमी गति होने पर खिड़की के साइड बैठे यात्रियों का फोन छीन कर भाग जाते थे। तीनों बदमाशों पर लगभग 22 से अधिक मुकदमे अलग अलग थानों में पंजीकृत है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है।

Related Articles

Back to top button