
दिल्ली- हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत दिल्ली के प्रगति मैदान से हुई है. दिल्ली के प्रगति मैदान से हर घर तिरंगा बाइक रैली को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सांसदों की ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली निकली. 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए. प्रगति मैदान से कर्तव्य पथ तक बाइक रैली निकाली गई.
इस रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ-साथ किशन रेड्डी, शोभा करंदलाजे ने भी हिस्सा लिया. हर घर तिरंगा के तहत लोगों को अपने घरों और दफ्तरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.









