सिख धर्म का मजाक उड़ाने पर अजमल पर भड़के भज्जी ने कह दी बड़ी

रविवार को विश्व कप के दौरान कामरान अकमल ने अर्शदीप सिंह और सिख धर्म को लेकर एक अपमानजनक टिप्पणी की जिसको सुन भज्जी ने कामरान पर निकाली गरज.

पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर किसी न किसी विवादित हरकत के लिए सुर्खियों में आ जाते हैं. इस बार, कामरान अकमल ने एक बेहूदा हरकत की है, जिसकी वजह से उनकी माफी मांगने वाली हालत हो गई. दरअसल, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विश्व कप में एक पाकिस्तानी चैनल पर लाइव के दौरान अकमल ने भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह और  सिख धर्म को लेकर एक अपमानजनक टिप्पणी की थी. कामरान ने कहा ‘कुछ भी हो सकता है…देखे आखिरी ओवर करना अर्शदीप सिंह ने है. वैसे उसका लय नहीं लगेगा. 12 बज गए हैं’.’ इस बात का पता चलते ही भज्जी ने कामरान को बढ़िया सबक सिखाया.

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में आमना सामना हुआ था. ये दोनों टीमों का दूसरा मैच था. जिसमें भारत लगातार दोबारा जीती , तो वही पाकिस्तान दोनो बार हार गई. मैच में पाकिस्तान के रन चेज करने के दौरान कामरान अकमल ने सिख समुदाय पर एक टिप्पणी की,  जिसका वीडियो शेयर करते हुए हरभजन सिंह ने एक्स पर लिखा – ‘लख दी लानत कामरान अकमल.. अपना गंदा मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों का इतिहास पता होना चाहिए। हम सिखों ने तुम्हारी मां और बहनों को तब बचाया जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था, उस वक्त भी 12 बजे रहे थे। तुम्हें शर्म आनी चाहिए. थोड़ा आभार रखो कामरान अकमल ‘

वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स ने भी कामरान पर भड़क गए जिसके बाद , उसे माफी मांगनी पड़ी.  कामरान ने एक्स पर हरभजन को टैग करते हुए लिखा – ‘ मुझे मेरे द्वारा कही गई बात का बेहद खेद है. मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनिया भर के सिखों का अत्यंत सम्मान करता हूं और मेरा इरादा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मैं सचमुच क्षमा चाहता हूं। ‘

बता दें कि रविवार को दोनो टीम के बीच हुए मैच में आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका था जिसमें पाकिस्तान को 18 रनों की आवश्यकता थी , पर अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी के चलते बस 11 रन संभव हो पाए जिसके कारण भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की.

Related Articles

Back to top button