Hardoi News: खेत की पैमाइश के दौरान जमकर चले जूते चप्पल, पुलिस पर लगे आरोप

वही पुलिस पर एक पक्ष का साथ देने का आरोप लगा हैं। इस मामले से पुलिस प्रशासन पर बडे सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस..

Hardoi News: हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के मुड़रुखेड़ा में खेत की पैमाइश के दौरान जमकर जूते चप्पल चले हैं। चकबंदी टीम के सामने जूते चप्पलों से मारपीट हुई हैं। पुलिस पर एक पक्षी कार्रवाई करने का आरोप लगा हैं। वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल, चकबंदी टीम मुड़रुखेड़ा गांव में पैमाइश के लिए गई थी। जहाँ चकबंदी टीम के सामने ही दौरान दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही वीडियों वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दूसरे पक्ष ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया है। वायरल वीडियो की पुष्टि भारत समाचार नहीं करता है।

पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

वही पुलिस पर एक पक्ष का साथ देने का आरोप लगा हैं। इस मामले से पुलिस प्रशासन पर बडे सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया हैं।

Related Articles

Back to top button