Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां मात्र ढाई सौ ग्राम आलू गायब होने के बाद युवक ने पुलिस बुला ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक से पूछताछ की. उसने पुलिस को बताया कि उसके घर से 250 ग्राम आलू चोरी हुए हैं. शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस चोरी के इस अनोखे और अजीबो गरीब मामले की जांच में जुट गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने को विजय ने बताया कि घर में मौजूद लोगों से पूछताछ करने से या पता चला है कि आलू चोरी हो गए हैं, इसीलिए उसने पुलिस से मदद मांगी है. विजय ने पुलिस को बताया कि उसने सोचा था कि दीपावली के मौके पर वह आलू की सब्जी बनाकर खाएगा और पिएगा.
वही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पूछताछ करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि हरदोई के मन्ना पुरवा से विजय नामक कालर ने चोरी होने की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की तो पता चला कि उसके घर से ढाई सौ ग्राम आलू चोरी हो गए हैं.
हालांकि, विजय ने शराब भी पी रखी थी. हरदोई में पुलिस के द्वारा विजय से पूछताछ का वीडियो वायरल हो रहा है. जिले में ढाई सौ ग्राम आलू चोरी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो तेजी से ट्रेडिंग कर रहा है. कई लोग पुलिस की जांच और कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे हैं. पुलिस की जांच जारी है.