Desk : विद्यालय विद्या का मंदिर होता है. एक ऐसा स्थान होता है जहां पर जाति धर्म के बात की कोई जगह नही होती है. लेकिन हरदोई से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सबको शर्मसार कर दिया है. जनपद के विकासखंड भरखनी के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक ने मानवता की सारी हदे पार कर दी. शिक्षक ने विद्यालय से एक छात्र का नाम केवल इसलिए काट दिया क्यों कि वो दलित समाज से आता था.
हरदोई
— भारत समाचार (@bstvlive) August 2, 2022
दलित बच्चों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
सरकारी स्कूल में अपना एडमिशन कराने के लिए गुहार
शिक्षक ने दलित होने पर स्कूल से बच्चों का काटा नाम
पुनः एडमिशन कराने गए माता-पिता से की गालीगलौज
विकासखण्ड भरखनी के प्राथमिक स्कूल कूंड़ी का मामला.#Hardoi
परिजन अपने बच्चों के नाम कटने के बाद से दोबारा एडमिशन के लिए स्कूल गए थे लेकिन पुनः प्रवेश नही मिला. इसके बाद से दलित बच्चों ने सरकारी स्कूल में अपना एडमिशन कराने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है. प्रथमिक जानकारी के मुताबिक अध्यापक ने दलित होने के नाते बच्चों का स्कूल से नाम काट दिया.
साथ ही दोबारा एडमिशन कराने गए माता-पिता से भी अध्यापक ने गाली गलौच की है. इस बात से नराज बच्चे हाथ में मुख्यमंत्री को संबोधित कर एडमिशन कराने की तख्ती लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां अधिकारियों ने एडमिशन कराने का आश्वासन दिया.हालांकि अभी तक इस मामले में शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.