Hardoi: युवक की फरसे से काटकर हत्या, पुलिस से छुड़ाकर उतारा मौत के घाट

पुलिसकर्मियों से उसे छुड़ाकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी को कोतवाली ले जाते समय उसे पुलिस से छुड़ाकर मौत के घाट उतारा गया।

हरदोई: बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैनगांव में एक युवक की घेराबंदी करके फरसे से काटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक कुछ दिन पहले हत्या के आरोप में अपने भाई सहित जेल गया था, और हत्या का बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष ने उसकी घेराबंदी की।

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैनगांव में वारदात, हत्या का बदला लेने के लिए की गई घेराबंदी

वारदात के समय युवक घेराबंदी देखकर भागते हुए एक घर में घुस गया था, लेकिन पुलिसकर्मियों से उसे छुड़ाकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी को कोतवाली ले जाते समय उसे पुलिस से छुड़ाकर मौत के घाट उतारा गया।

हत्या की सूचना मिलने के बाद एएसपी पूर्वी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button