रिपोर्ट- आशीष धीमान
हरिद्वार. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 2025 तक पूरे उत्तराखंड को नशा मुक्त कराने का संकल्प लिया है। उसी कड़ी में आज हरिद्वार जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के माध्यम से शहर वासियों को जागरूक करने और शहर को नशा मुक्त करने के लिए रैली निकालकर जागरूक किया गया। सैकड़ों की तादाद में स्कूली बच्चों ने रेलवे स्टेशन से लगाकर भगत सिंह चौक तक रैली निकालकर जनता को जागरूक करने का काम किया।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने एकत्र होकर नुक्कड़ नाटक कर शहर को नशा मुक्त बनाने की अपील की और साथ ही स्टेशन से लेकर भगत सिंह चौक तक रैली निकालकर शहर को जागरूक किया और नशे से दूर रहने की अपील भी की।
हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया नशे के विरुद्ध ये अभियान है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में जनपद हरिद्वार में भी यह अभियान काफी दिन ही चल रहा है और पिछले 1 माह से इस दिशा में काफी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है उसी कड़ी में आज एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है।