
गाजियाबाद; ज्ञानवापी मामले पर वैदिक सनातन संघ ने मुस्लिम पक्ष के साथ समझौते की बात कही है. इस पर हिंदू पक्ष के वकील हरीशंकर जैन ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आपसी समझौते के तहत मिटाने वाले लोग हिंदुओं के साथ धोखा कर रहे हैं. काशी विश्वनाथ की 1 इंच जमीन के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी हिंदू पक्ष काशी के मुद्दे पर समझौता की बात कर रहा है वह हिंदुओं का गद्दार है.
We will not compromise even one inch of Kashi land. @Vishnu_Jain1 @AdvParthYadav @munjal_mani pic.twitter.com/wTxmiLbaOS
— Hari Shankar Jain (@adv_hsjain) August 17, 2023
अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने हिंदुओं को समक्षौता की बात करने वालों से दूर रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट के आदेश पर ही आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया मौके पर सर्वे कर रही है.
वहीं, सर्वे के सवाल पर हरिशंकर जैन ने कुछ भी खास बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले में 6 मुकदमे उनकी तरफ से कोर्ट में दायर किए गए हैं. इसके साथ ही काशी और अन्य जगहों पर जहां-जहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई हैं. वहां की लड़ाई भी लड़ी जाएगी.
ज्ञानवापी मामले पर समक्षौते मामले पर वैदिक सनातन संघ मुस्लिम पक्ष के साथ समक्षौते की बात कही है. इस पर हिंदू पक्ष के वकील हरीशंकर जैन ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि आपसी समझौते के तहत मिटाने वाले लोग हिंदुओं के साथ धोखा कर रहे हैं. काशी विश्वनाथ की 1 इंच जमीन के साथ समझौता नहीं किया जाएगा.









