
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। पिछले कुछ दिनों कई इलाकों में धूप नहीं निकली है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है। जिससे लोगों का आवागमन भी प्रभावी हुआ है। शुक्रवार को लखनऊ समेत यूपी के कई इलाकों में बारिश हुई है। जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी। अगले हफ्ते से न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह कुछ घंटों के लिए घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में नौ जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।
स्कूलों छूट्टी घोषित
संभल जिले में शीतलहर के चलते इंटरमीडिएट तक की सभी कक्षाओं के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम मनीष बंसल ने सभी बोर्ड के इंटरमीडिएट कॉलेज को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।









