हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024: “जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर…”, जीत के बाद CM योगी का ट्वीट

दरअसल, मंगलवार को वोटों की गिनती में भाजपा हरियाणा के अंदर जीतती नजर आ रही है। जिसको लेकर सोशल मीडिया X पर CM Yogi ने पोस्ट करते हुए बधाई दी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मार ली है और इसी के साथ पार्टी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। अभी तक के रुझानों के तहत परिणाम में बदलते हैं तो बीजेपी यहां तीसरी बार सरकार बनाएगी। पार्टी के इसी जीत को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने राज्य में हरियाणा की सफलता पर पार्टी को बधाई दी है।

जीत पर CM Yogi ने दी बधाई

दरअसल, मंगलवार को वोटों की गिनती में भाजपा हरियाणा के अंदर जीतती नजर आ रही है। जिसको लेकर सोशल मीडिया X पर CM Yogi ने पोस्ट करते हुए बधाई दी। उन्होंने लिखा कि, “विधानसभा चुनाव-2024 में @BJP4Haryana को मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई!”

उन्होंने आगे लिखा, “विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, माननीय मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है। Nation First भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणा वासियों का हार्दिक अभिनंदन!”

देखने अब तक की गिनती में कौन है आगे

बता दें, हरियाणा में भाजपा ने मंगलवार को विश्वास जताया कि वह वहां के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय हासिल कर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का इतिहास रचने वाली है। गौरतलब हो कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मतगणना जारी है। इस दौरान रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए राज्य की 90 में से 49 सीट पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं, कांग्रेस 35 सीटों से आगे चल रहा है। 

Related Articles

Back to top button