Haryana Election 2024: आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, CM योगी ने झोंकी अपनी ताकत

हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा 16 अगस्त को हुई थी और 17 अगस्त से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया था। 3 अक्टूबर, 2024 तक उम्मीदवारों को प्रचार के लिए पूरे 49 दिन मिले थे। इस चुनाव प्रचार के दौरान...

Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आज गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। शाम 6 बजे के बाद कोई भी पार्टी किसी भी तरह का पोस्ट या रैली नहीं कर सकेगी। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस के सहित सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दिए हैं। राज्य में जहां कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी प्रचार का नेतृत्व कर कर रहे हैं, वहीं बीजेपी की ओर से तीन राज्यों के सीएम समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए मैदान में उतरे हैं।

CM योगी की कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद में जनसभाएं

इसमें उत्तर प्रदेश के मुखिया CM योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं। ऐसे में आज CM योगी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद में जनसभाएं करेंगे। सुबह 10.30 बजे शाहबाद विधानसभा में जनसभा करेंगे, 11.35 बजे कलायत विधानसभा कैथल में रैली, और अंत में 12.30 बजे सफीदों विधानसभा जींद में रैली करेंगे।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर सभी को गर्व

इस दौरान हरियाणा के शाहाबाद में जनसभा को सम्बोधित करते हुए राम मंदिर को लेकर CM योगी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर सभी को गर्व हैं. 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए हैं. अयोध्या में अब गुलामी का कोई ढांचा नहीं हैं. बल्कि अयोध्या में एकता की वजह से सफलता मिली हैं..

प्रचार के लिए मिले थे 49 दिन

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा 16 अगस्त को हुई थी और 17 अगस्त से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया था। 3 अक्टूबर, 2024 तक उम्मीदवारों को प्रचार के लिए पूरे 49 दिन मिले थे। इस चुनाव प्रचार के दौरान देशभर के कई दिग्गज नेता प्रचार में शामिल हुए। इनमें पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री ने अपने उम्मीदवारों पक्ष में जनता से वोट की अपील की।

Related Articles

Back to top button