Haryana Election Result 2024 : हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को भारी बढ़त, बीजेपी पिछड़ी…जानें पल-पल का अपडेट

Haryana Election Result 2024 live: हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हुआ था. 10 साल से बीजेपी की सरकार है, उसे हैट्रिक की आस है. कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर और लोकसभा चुनावों के नतीजों से उत्साहित..

Haryana Election Result 2024 live: हरियाणा में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. 90 सीटों पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं समेत 1,031 कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ा. यहां 67.90% वोटिंग हुई थी. हॉट सीट पर उतरे VVIP कैंडिडेट्स में मुख्यमंत्री सैनी (लाडवा), अनिल विज (अंबाला कैंट), कैप्टन अभिमन्यु (नारनौंद), ओ पी धनखड़ (बादली), विपक्षी नेताओं में भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला-किलोई), विनेश फोगाट (जुलाना), इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) से अभय चौटाला (ऐलनाबाद), जेजेपी (JJP) के दुष्यंत चौटाला (उचाना कलां), आप (AAP) के अनुराग ढांडा (कलायत) और तोशाम से पूर्व MP और BJP नेता श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं.

Haryana Election Result 2024 live: हरियाणा में 64  सीटों पर कांग्रेस आगे, बीजेपी को 16 सीटों पर बढ़त

हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत है. 64 सीटों पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 42 और बीजेपी 16 सीटों पर आगे है. 

Haryana Election Result 2024 live: पोल्टल बैलेट्स की गिनती जारी

हरियाणा में बैलट बॉक्स यानी पोस्टल बैलेट्स के वोटों की गिनती में बीजेपी पांच और कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है.

Haryana Election Result 2024 live: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त

डबवाली से इनेलो कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. गुरुग्राम से बीजेपी के मुकेश शर्मा आगे हैं. पटौदी से बीजेपी आगे है. नारायणगढ़ से शैली चौधरी आगे हैं. तोशाम से श्रुति चौधरी आगे हैं. अटेली से बीजेपी की आरती राव आगे हैं. जुलाना से विनेश फोगाट आगे हैं. बीजेंपी 12 सीटों पर और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है.

Related Articles

Back to top button