
Rewari Crime News. रेवाड़ी के विजय नगर से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां लिव-इन में रह रहे युवक ने अपनी महिला साथी महक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में महिला की दो उंगलियां कट गईं और गला व गाल पर भी गंभीर चोटें आई हैं।
तीखे हथियार से किया हमला
पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक मनीष ने किसी घरेलू विवाद में गुस्से में आकर धारदार बका से महक पर हमला किया। वारदात में महिला का दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हुआ और दो अंगुलियां कटकर अलग हो गईं।
ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर
घायल महिला को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मनीष को मौके से ही काबू कर लिया।
पुलिस जांच जारी, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में वारदात में इस्तेमाल बका बरामद कर लिया है। आरोपी मनीष ने स्वीकार किया कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी गुस्से में उसने हमला किया। अदालत में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।









