Hathras Accident : CM Yogi ने संभाला मोर्चा, न्यायिक जांच के दिए आदेश

उन्होंने आगे कहा कि, "दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी। ज्यूडिशियल इंक्वायरी का आज ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते मंगलवार बड़ा हादसा हो गया। जहां, फुलराई गांव में साकार हरि बाबा उर्फ़ भोले बाबा का सत्संग का आयोजन हुआ था। इस दौरान सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। जिसमें 121 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। अब इस मामले पर CM योगी ने बड़ा आदेश सुनाते हुए इसकी न्यायिक जांच करवाने का आदेश दिया है।

बुधवार यानी 3 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, ” कल हाथरस के सिकंदराराऊ में दुखद घटना हुई। शासन स्तर पर हमने पहले राहत बचाव कार्य को आगे बढ़ाया। इस हादसे मे 121 श्रद्धालुओं की मृत्य हुई जो उत्तरप्रदेश के साथ हरियाणा राजस्थान मध्यप्रदेश से भी जुड़े थे। इस सतसंग  में उत्तरप्रदेश के हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, औरैया, पीलीभीत और सोनभद्र सहित 16 जिलो से लोग आये थे।”

वहीं CM Yogi ने इस दौरान मरने वालो की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि, “121 में से 6 मृतक अन्य राज्य के थे जिसमें ग्वालियर मध्यप्रदेश से 01, हरियाणा के 04 थे,राजस्थान से 01 थे। हाथरस के अस्पताल में 31 घायल है अन्य का एटा और आगरा में इलाज चल रहा है। जो की खतरे से बाहर है।

CM Yogi ने आगे कहा कि, “मैंने जिन घायलों से बात की, उन्होने कहा कि हादसा कार्यक्रम के बाद हुआ। सत्संग में जो अपना कथावाचन करने आये थे उनकी कथा समाप्त होने के बाद महिलाओं का एक दल उनको छूने के लिए बढ़े, सेवादारो से धक्का हुआ जिसके बाद जीटी रोड के पास ये पूरा हादसा हुआ। इस तरह के कार्यक्रम में जो सेवादार होते है वो प्रशासन को कार्यक्रम में घुसने नही देते। जब हादसा हुआ तो अस्पताल ले जाने के दौरान सारे सेवादार भाग गए।

हमने एडीजी के निर्देशन में जांच कमेटी गठित हुई है। आयोजको से जाँच में पूछताछ होगी,लापरवाही पर जवाबदेही तय होगी। हम इसको खंडन नही करते कि इस तरह के घटना हादसा नही हो सकता ,इस घटना के पीछे साज़िश किसकी है? इसलिए हम इसकी एक ज्यूडिशियल इंक्वायरी करवाएंगे जिसमे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज व प्रशासनिक रिटायर्ड अधिकारी होंगे। इसके बाद उनके सुझाव को हम आगे लागू करेंगे जिससे भविष्य में ऐसी घटना न हो।

उन्होंने आगे कहा कि, “दोषियों को सजा मिलेगी, घटना की जिम्मेदारी जवाबदेही तय होगी। ज्यूडिशियल इंक्वायरी के बारे में आज ही नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। कुछ लोगो की प्रवित्ति होती है कि इस तरह की दुखद घटना पर राजनीति करने से बाज़ नही आते,अब तो उन सज़्ज़न के साथ उन लोगो की फोटो सार्वजनिक है,किसके साथ सम्बंध है सब देख रहे है। जो लोग निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते है उनकी जवाबदेही तय होगी। जब लोग धर्म श्रद्धा के साथ श्रद्धालु आते है तो उस आयोजन में अनुशासन होता है, लेकीन जब ऐसे कार्यक्रमों में कुछ साजिश होती है तो इस तरह की घटना होती है। सेवादारों ने प्रशासन का सहयोग नही लिया,सेवादारों ने लोगो को मरने दिया औऱ भाग खड़े हुए। 

Related Articles

Back to top button