Hathras Big Update : हाथरस में भगदड़ से हुई मौतों का मामला, मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा

मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है. कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर होगी.

हाथरस- उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में बहुत बड़ा हादसा हो गया. भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़ मच गई. और सत्संग के बाद इस भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई.बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है. सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरुरी निर्देश दे दिया है.

हाथरस में हुए इस बड़े हादसे पर सीएम योगी के अलावा कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है.

इस हादसे को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए है. और घायलों को उचित उपचार मिले,इस बात का भी विशेष ध्यान देने के लिए कहा है.

ताजा जानकारी अब ये सामने आ रही है कि मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है. कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर होगी.शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.

Related Articles

Back to top button