Hathras Satsang News : हाथरस के सत्संग हादसे पर नेताओं ने जताया दुख

चंद्रशेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि हाथरस में सत्संग में हुए हादसे से मन दुखी है. मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं…

हाथरस- उत्तर प्रदेश के हाथरस के रतिभानपुर में बहुत बड़ा हादसा हो गया. भोले बाबा के सत्संग के समापन में भगदड़ मच गई. और सत्संग के बाद इस भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई.बड़ी संख्या में लोग घायल हुए है. सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जरुरी निर्देश दे दिया है.

हाथरस में हुए इस बड़े हादसे पर सीएम योगी के अलावा कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.कई नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है.

सत्संग हादसे पर नेताओं ने जताया दुख

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने हाथरस घटना पर दुख व्यक्त किया है.चंद्रशेखर आजाद ने हाथरस घटना पर दुख जताया है. चंद्रशेखर आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि हाथरस में सत्संग में हुए हादसे से मन दुखी है. मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं…सरकार को इस हादसे की गहनता से जांच करनी चाहिए और मृतकों के परिवार को उचित मुआवज़ा देना चाहिए. इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को नम ऑंखों से विदाई.

वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में भगदड़ मच जाने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है. हादसे के दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हैं.शोकाकुल परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं.सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखें व पीड़ितों को त्वरित मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए.विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि हादसे में पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुँचाएँ.

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है.

Related Articles

Back to top button