Hathras Stampede: इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहुंचा पूरा मामला, न्यायिक जांच की उठी मांग

उन्होंने लेटर पिटीशन को जनहित याचिका के रूप में कायम कर पूरी घटना की सीबीआई या फिर न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।

हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ में सैकड़ों लोगों की मौतों का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को लेटर पिटीशन भेज कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने लेटर पिटीशन को जनहित याचिका के रूप में कायम कर पूरी घटना की सीबीआई या फिर न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है।

इसके साथ ही साथ इस हादसे के लिए जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड किए जाने और 121 लोगों की मौतों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की गई है। पूरे मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेटिविटी एजेंसी से भी कराए जाने का आदेश देने की भी मांग की गई है।

लेटर पिटीशन में यह भी मांग की गई है कि हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनका सरकार निशुल्क समुचित इलाज कराए। हादसे में हुए घायलों और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की गई है। लेटर पिटीशन में अदालत से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए जाने की भी मांग की गई है। कोर्ट अगर इस लेटर पिटीशन को मंजूर करती है तो जनहित याचिका कायम कर मामले की जल्द सुनवाई कर सकती है। कोर्ट जनहित याचिका कायम कर सुनवाई कर इस मामले में सख्त आदेश भी जारी कर सकती है।

Related Articles

Back to top button