नफरत को राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा…..हरियाणा महाराष्ट्र की घटना पर बोले राहुल गांधी

विपक्ष की अगुवाई कर रहे कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी का रुख सत्ताधारी पार्टी को लेकर एक बार फिर से हमलावर हो गया है।

विपक्ष की अगुवाई कर रहे कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी का रुख सत्ताधारी पार्टी को लेकर एक बार फिर से हमलावर हो गया है। राहुल गांधी ने हरियाणा और महाराष्ट्र की घटनाओं को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भाजपा सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है। राहुल गांधी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए।

हरियाणा के चरखा-दादरी में प्रवासी मजदूर की हत्या

27 अगस्त 2024 को गौरक्षक समूह के लोगों ने बीफ खाने के शक में एक शख्स की पिटाई कर दी थी। मामले में पुलिस ने गौरक्षक समूह के 5 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें से दो तो नाबालिग ही थे। इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का भी बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हमने गौमाता की सुरक्षा के लिए कानून बनाया है। लेकिन जब कभी भी ऐसी कोई सूचना मिलती है तो गांव के लोग प्रतिक्रिया देते हैं।

महाराष्ट्र में बीफ रखने के शक में हुई थी पिटाई

महाराष्ट्र की धुले एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग की पिटाई कर दी गई। उस पर शक था कि वो बीफ कैरी कर रहा है। धुले के रहने वाले 72 साल के बुजुर्ग सैय्यद हुसैन अपनी बेटी से मिलने के लिए जलगांव से कल्याण जाने के लिये
ट्रेन में चढ़े थे। सीट को लेकर उनका विवाद दूसरे यात्रियों के साथ हुआ था। इस पूरी घटना का जब वीडियो वायरल होने के बाद मामले में ठाणे रेलवे पुलिस ने बयान दर्ज किया जिसमें उन्होंने बताया कि मेरे पास कुछ सामान था। जिसे देखकर लोगों को शक हुआ कि उसमें बीफ है। जिसके चलते उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई।

Related Articles

Back to top button