
राजधानी लखनऊ में डेंगू से पहली मौत से स्वास्थय व्यवस्था में हड़कंप मचा हुआ हैं। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लखनऊ में बुधवार को कोरोना के 11 मरीज मिलें हैं। शारदानगर निवासी युवक की मौत के बाद हाईकोर्ट ने पूछा-बचाव के लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं।
लखनऊ में लगातार डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। लखनऊ में बुधवार को कोरोना के 11 मरीज मिले थे। अभी जिले में कोरोना के 49 सक्रिय मामले हैं। कई दिनों से यह आंकड़ा 6 से 7 के बीच था। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट की बेंच ने नगर निगम से सवाल कर 48 घंटे में जवाब देने का समय मांगा है। नगर निगम को 21 अक्टूबर को जवाब देना होगा। हाईकोर्ट ने प्लाज्मा उपलब्धता पर सरकार से भी सवाल पूंछा है। हाईकोर्ट ने सरकार को मैनपावर और मशीनें मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
शारदानगर निवासी युवक का निजी अस्पताल में डेंगू का इलाज चल रहा था, डेंगू से पीड़ित मरीज तीन दिन से वेंटिलेटर पर था। लखनऊ में डेंगू से पहली मौत के बाद हाईकोर्ट ने पूछा है कि बचाव के लिए क्या इंतज़ाम किए गए है। प्रदेश में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए सभी सीएमओ को निर्देश जारी किया गया है। बुखार पीड़ितों को दवा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था समेत कई निर्देश दिए गए है। उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालो में बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग होगी। अस्पतालो में फीवर डेस्क सक्रिय होंगे।