लखनऊ में टोमैटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जाने क्या है लक्षण और कैसे करे बचाव ?

कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद अब टोमैटो फ्लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हैंड फुट एंड माउथ डिसीज के लिए आमतौर पर टोमैटो फ्लू वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है. लखनऊ में टोमैटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. संदिग्ध मामले सामने आने के बाद सभी सरकारी- निजी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की गई.

इसी के साथ अस्पताल में आने वाले संदिग्ध मरीजों को सीएमओ कार्यालय को सूचना देनी होगी.वहीं इसको लेकर लोकबंधु चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ये बीमारी हाथ, पैर और मुंह में ही लक्षण दिखाई देते हैं. इसलिए इसे हैंड, फुट और माउथ डिजीज भी कहा जाता है.

इस बीमारी में ज्यादत्तर मुंह के अंदर लाल छाले हो जाते है. बाकी इसके लक्षण सामान्य वायरल जैसे हैं. इसके अलावा हाथ, पैर और मुंह में लाल दाने भी हो जाते है. वहीं इसको ले कर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button