स्वास्थ्य विभाग की बदहाली आई सामनें, एम्बुलेंस न मिलने पर पत्नी के शव को कंधे पर रख घंटों अस्पताल में भटकता रहा पति

स्वास्थ्य विभाग में साधनों की कमीं की तस्वीरें आय दिन सामने आती रहती हैं. साधनों की कमी के कारण कई मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे निपटने को लेकर सरकार तमाम दावे भी करती है.

Desk : हाथरस जिला अस्पताल से स्तब्ध कर देने वाली तस्वीर सामने आई है जिसने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजो को कोई सुविधा उपलब्ध नही कराई जा रही है. दरअसल हाथरस जिला अस्पताल में व्यक्ति को अपनी पत्नी के शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन नें एम्बुलेंस तक नही मुहैया कराई. एम्बुलेंस के इंतजार में मजबूर पति नें घंटों अस्पताल में बैठा रहा लेकिन एम्बुलेंस नही मिली.

मजबूर पति कंधे पर शव रखकर घंटों अस्पताल में भटकता रहा लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. पूरा मामला जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का है. आपकों बता दें कि एम्बुलेंस की मांग करने पर डॉक्टरों ने बेतुका जवाब दिया, डॉक्टरों ने पति से कहा आपकी पत्नी हमारे यहां नहीं मरी है इसके लिए हम कुछ नही कर सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग में साधनों की कमीं की तस्वीरें आय दिन सामने आती रहती हैं. साधनों की कमी के कारण कई मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इससे निपटने को लेकर सरकार तमाम दावे भी करती है. आलम ये है कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक खुद कई स्थानों पर औचक निरीक्षण करते आएं हैं, बावजूद इसके स्वास्थ्य महकमा के कानों पर जू रेंगते नजर आ नही. रहा है.

Related Articles

Back to top button