
सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करेगा। राहुल गाँधी की इस याचिका में गुजरात उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी गई है। जिसमें मोदी उपनाम मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि और उसके बाद दो साल की जेल की सजा को निलंबित करने से इनकार कर दिया गया था।
ये याचिका आधिकारिक तौर पर 15 जुलाई को दायर की गई थी। जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर गुजरात अदालत के फैसले पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसका स्वतंत्र भाषण, अभिव्यक्ति, विचार और बयान देने के मौलिक अधिकारों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।
बता दें कि मोदी सरनेम मामले में को लेकर सूरत न्यायालय ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता चली गई थी। वहीं, बाद में उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करना पड़ा था। पिछले दिनों गुजरात उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी को लेकर सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को मिली सजा को बरकरार रखा









