
दिल्ली- NEET-UG याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच सुनवाई करेगी.सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जवाब दाखिल करने को कहा था.केंद्र,एनटीए ने अपने जवाब दाखिल कर दिए हैं.CBI को अपनी स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है.
दूसरी ओर केंद्र ने NEET-UG 24 परीक्षा मामले में जवाब दाखिल किया है.परीक्षा में किसी भी सामूहिक कदाचार से इनकार किया है. सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा जवाब दाखिल कर दिया है.कहा गया कि आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों द्वारा डेटा विश्लेषण किया गया. केंद्र सरकार ने कहा कि डेटा विश्लेषण से परीक्षा में कोई असामान्यता नहीं दिखी.
ये था मामला ?
बता दें कि चार जून को नीट यूजी परीक्षा का परिणाम सामने आने के बाद से ही अभ्यर्थियों में खलबली मच गई थी. रिजल्ट देखने के बाद 67 टॉपर्स और एक ही सेंटर से 8 टॉपर का नाम लिस्ट में देखने के बाद छात्रों को परीक्षा में धांधली का संदेह था. इसके बाद छात्रों ने सड़कों से लेकर सोशल मीडिया पर एनटीए के खिलाफ जांच की मांग उठाई थी. सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं थी.









