सपा सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

प्रयागराज : गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया है। माना जा रहा है कि अगले महीने हाईकोर्ट सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर अपना फैसला सुना सकता है। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने अफजाल अंसारी और राज्य सरकार की तरफ से दाखिल अपील पर सुनवाई की है। राज्य सरकार की तरफ से दाखिल अपील में अफजाल अंसारी की सजा को बढ़ाने की मांग की गई थी, जबकि अफजाल अंसारी की अपील में 4 साल की सजा को रद्द करने की मांग की गई है।

अफजाल अंसारी के वकीलों के मुताबिक जिस केस के आधार पर अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है, उसके मूल केस में अफजाल अंसारी को ट्रायल कोर्ट ने बरी कर दिया था। ऐसे में गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई 4 साल की सजा को रद्द की जाए।

गाजीपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की 4 साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने फौरी तौर पर रोक लगाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट को सुनवाई का निर्देश दिया था। जिस पर हाईकोर्ट में कई तारीखों पर चली सुनवाई के दौरान सभी पक्षों ने अपनी दलीलें कोर्ट में रखी। आज मामले में हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

अब माना जा रहा है कि अगले महीने हाईकोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है। हाईकोर्ट से अफजाल को अगर राहत नही मिली तो उनकी लोकसभा सदस्यता जहां रद्द हो जाएगी तो वहीं उनके पास सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फ़ैसले के खिलाफ अपील दाखिल करने का विकल्प भी मौजूद रहेगा।

Related Articles

Back to top button